General Duty Assistant (GDA): Eligibility, Career and Salary-GDA क्या है: What is GDA course in hindi: GDA course in pmkvy

 GDA के बारे मे कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

आज हमलोग GDA कोर्स से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा करेंगे, जिसका विश्लेषण नीचे किया गया है;- 
                     
  • GDA क्या है?
GDA जिसका पूरा नाम General Duty Assistant होता है, इसे हम नर्सिंग सहायक के नाम से भी जानते हैं। हस्पताल मे GDA का पद Junior Nurse के नीचे होता है, एक नर्सिंग सहायक के रूप मे GDA हस्पताल मे मरीजों की देखभाल करने का काम करते है। मरीजों की सेवा जितनी अच्छी तरीके से करेंगे उतनी ही उनकी आगे तरक्की होती रहेगी। एक GDA मे सेवा भाव के जज्बा के साथ-साथ, संवाद मे कुशलता, शांत स्वभाव तथा व्यवहार मे कुशलता भी होनी चाहिए। सबसे महत्वपूर्ण तो यह उन्हे समय प्रबंधन का ध्यान होना चाहिए।
  • GDA का कोर्स कैसे करें?
GDA का कोर्स आप निम्न दो प्रकार से कर सकते है:
  1. पैसे देकर (Paid)
  2. फ्री में (Free)
      पैसे देकर आप GDA का कोर्स बड़ी आसानी से किसी भी ट्रैनिंग सेंटर से कर सकते है। इसके लिए आपको 40000 - 50000/- रुपये वार्षिक देने पड़ते है। इस कोर्स को कने के लिए आपको 10 वीं पास होना अनिवार्य है। इसके आलवा इस कोर्स की अवधि 1 वर्ष की होती है।

     खुशी की बात यह है की आप अब इस कोर्स जो फ्री मे भी कर सकते है। भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही एक मुफ़्त योजना जिसका नाम प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKV) है।

Video देखे :- https://youtu.be/WxUTKT_oFIU

इस योजना के हेल्थ केयर सेक्टर मे GDA का कोर्स उपलब्ध है जिसका लाभ आप आसानी से उठा सकते है। इसके लिए आपको ऊपर दिए गए विडिओ को देखने की जरूरत है ↑↑↑↑↑↑↑↑

यदि आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट में पूछ सकतें हैं।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post