सीपीआर क्या है? (हिंदी में)

 सीपीआर क्या है? (हिंदी में)

सीपीआर जिसका पूरा नाम Cardiopulmonary resuscitation होता है। यह एक प्रकार का आपातकालीन बचाव है, जिससे एक व्यक्ति की जान आपातकालीन स्थिति मे बचाई जा सकती है। यहाँ आपातकाल का अर्थ व्यक्ति के हार्ट अटैक आने या सांस लेने मे कठिनाई से है। यदि कोई व्यक्ति रास्ता मे चल रहा है और अचानक से उसको हार्ट अटैक आ जाता है तो उसे बचाने में CPR का काफी महत्वपूर्ण योगदान होता है।

Cardiopulmonary resuscitation

आज हमलोग सीपीआर से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातों की चर्चा करेंगे जैसे की :-
  1. सीपीआर कैसे दिया जाता है?
  2. सीपीआर किसे दिया जाता है?
  3. सीपीआर का सर्वप्रमुख उदेश्य क्या है?/ सीपीआर क्यों दिया जाता है?
  4. सीपीआर कौन दे सकता है?
  5. सीपीआर देते समय कौन - कौन सी सावधानियाँ बरतनी चाहिए?
1. सीपीआर कैसे दिया जाता है?

किसी व्यक्ति को सीपीआर देने के लिए सबसे पहले उसे चित्त स्तिथि (Supin  Position) मे लेटा देना चाहिए और प्रक्रिया शुरू करने से पहले हमे उसके कंधों को जोर से हिलाकर पूछना चाहिए की क्या आप ठीक है? यदि कोई जबाब नहीं मिलता है तो हमे 911 नंबर पर कॉल कर देना चाहिए और उन्हे बताना चाहिए की इस व्यक्ति को हार्ट अटैक/Cardiac arrest  हुआ है। इसके बाद हम उस व्यक्ति का Carotid Pulse की जांच 5-10 सेकंड के लिए करनी चाहिए। इस pulse की जांच करने के लिए अपनी तर्जनी और मध्यमा उंगलियों को उस व्यक्ति के गर्दन पर श्वासनली के किनारे रखें।जब आप उसकी नब्ज महसूस कर रहें हो तो अपनी घड़ी को देखें और 10 सेकंड में हार्ट बीट्स की संख्या गिनें। यदि आपको कुछ भी महसूस नहीं हो रहा है तब आप उस व्यक्ति के उरोस्थि के मध्य और छाती के अंत (middle of the sternum and end of the chest) में एक हाथ के हथेली को छाती के बीच में रखें। दूसरे हाथ की हथेली को पहले हाथ के ऊपर रखें, फिर अपनी उंगलियों को आपस में जोड़ लें। अपने शरीर को इस तरह रखें कि आपके कंधे सीधे आपके हाथों पर 90° के कोण पर हों, और अपनी बाहों को सीधा रखें। अब जोर - जोर से 30 बार जल्दी - जल्दी उसके छाती को इस प्रकार दबाए की 2 - 2.5 इंच (5-6 सेंटीमीटर) तक छाती दबे। दबाने के बाद उसके मुह को खोलकर अपने मुह से उसके मुह मे जोर से 2 बार सांस दे। सांस देते वक्त देखना चाहिए की उसकी छाती फूल रही है या नहीं। इन सब के बाद यदि व्यक्ति की साँसे वापस आ जाए तो ठीक नहीं तो पुनः इस प्रक्रिया को अपनाए। 100/मिनट के दर से 30 बार छाती को दबाया जाता है।


नोटयह प्रक्रिया सिर्फ वयस्क व्यक्ति के लिए है।

2. सीपीआर किसे दिया जाता है?

सीपीआर उस व्यक्ति को दिया जाता है जो हृदय की समस्या/करंट लग जाने/जहर खा लेने के कारण बेहोश हो गया हो या उसकी साँसे बंद हो गई हो। तब उस व्यक्ति को सीपीआर देकर बचाया जा सकता है।

3. सीपीआर का सर्वप्रमुख उद्धेशय क्या है?/ सीपीआर क्यों दिया जाता है?

सीपीआर देने का सर्वप्रमुख उद्धेशय व्यक्ति के मस्तिषक को ऑक्सीजन प्रदान कराना है। इसके अलावा उसके रक्त परिसंचरण को सामान्य करना है, सबसे बड़ी बात तो यह उस व्यक्ति की जान बचना है।

4. सीपीआर कौन दे सकता है?

सीपीआर को डॉक्टर, नर्स, GDA, से लेकर 1 आम आदमी भी दे सकता है। बस शर्त है की उसे सीपीआर देने के बारे मे पूरी जानकारी होनी चाहिए। एक मरते हुए व्यक्ति की जान कोई भी बचा सकता है। 

5. सीपीआर देते समय कौन - कौन सी सावधानियाँ बरतनी चाहिए?

सीपीआर देते समय हमे निम्न सावधानीयां बरतनी चाहिए :-
  • हमे व्यक्ति की साँसों की जांच सही से करना चाहिए।
  • छाती दबाने समय हमे उसके पसलियों की ध्यान रखनी चाहिए की कहीं वह टूट ना जाए।
  • सीपीआर देने का हमे सही ढंग पता होना चाहिए।
  • Carotid Pulse को 10 सेकंड से ज्यादा नहीं देखना चाहिए।

1 Comments

यदि आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट में पूछ सकतें हैं।

Post a Comment
Previous Post Next Post