Aadhaar Card Download Online 2022
आज हमलोग अपने फोन/लैपटॉप/कंप्युटर से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करेंगे इस बारे मे जानेंगे। आधार कार्ड आज के दौर में सभी भारतीयों का मूल पहचान पत्र बन गया है। आजकल लोगों का वोटर कार्ड उतना काम में नहीं आता जितना उनका आधार कार्ड आता है। आधार कार्ड से ही लोगों के अधिकांश काम हो रहे हैं, जैसे की - आधार कार्ड से पैसा उठाना (आधार एटीएम), अनलाइन किसी भी फॉर्म को भरने में, जाती प्रमाण पत्र बनाने में, राशन कार्ड बनाने में, पान कार्ड बनाने में, इत्यादि॥ यहाँ तक की वोटर कार्ड भी बनाने में लोगों को आधार कार्ड देना पर रहा है।
इसलिए आधार कार्ड हमारा एक आवश्यक दस्तावेज बन गया है। इस आधार कार्ड को अनलाइन हमलोग कैसे एक पीडीएफ़ के रूप में डाउनलोड करे चलिए इस बारे में जानते हैं, अनलाइन आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए एक - एक स्टेप्स को फॉलो कीजिए या फिर आप नीचे मैंने अपने यूट्यूब विडिओ का लिंक दिया है वहाँ से आप विडिओ को देख कर भी डाउनलोड करना सिख सकतें हैं।
- सबसे पहले आप इस लिंक पर क्लिक करिए : https://myaadhaar.uidai.gov.in/genricDownloadAadhaar
- उसके बाद वहाँ अपना Aadhaar Number/Enrollment ID या Virtual ID डालिए।
- उसके बाद दिए गए Captcha को भर दीजिए।
- Send OTP पर क्लिक कीजिए।
- उसके बाद Enter OTP में आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नंबर पर जो OTP गया है उसको यहाँ डालिए।
- फिर अंत में Verify & Download बटन पर क्लिक करिए, इसपर क्लिक करते ही आपका आधार कार्ड सफलतापूर्वक डाउनलोड हो जाएगा।
- डाउनलोड हो जाने के बाद आधार कार्ड का पीडीएफ पासवर्ड 8 अक्षरों में होगा आपके नाम के पहले चार अक्षर (आधार के रूप में) बड़े अक्षरों में और जन्म वर्ष YYYY प्रारूप में। उदाहरण: आपका नाम Ibrahim Mansuri है तथा आपका जन्म वर्ष 2004 है तो आपका ई-आधार पासवर्ड IBRA2004 होगा।
आशा करता हूँ आप आधार कार्ड को अनलाइन डाउनलोड करना सिख गए हैं। इसी तरह का महत्वपूर्ण तथा जानकारिपूर्ण तथ्यों को जानने के लिए मेरे ब्लॉग तथा YouTube Channel को Subscribe करना न भूले। Thank You For Reading.