ई श्रम कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2022: e-Shram Card Registration 2022

 ई श्रम कार्ड (e-Shram Card)

आज के इस ब्लॉग मे हम ई श्रम कार्ड के बारे मे सभी बातें जानेंगे। ई श्रम कार्ड आधार कार्ड के तरह का एक कार्ड है परंतु आधार कार्ड से हमारा परिचय मिलता है जबकि ई श्रम कार्ड से हमे पैसा मिलता है। भारत मे बेरोजगारी और लोगों के कम वेतन को देखते हुए सरकार (भूपेंद्र यादव) ने श्रमिकों कि सहायता करने के लिए इस कार्ड को जारी किया। ई श्रम कार्ड से श्रमिकों को मासिक कुछ पैसा दिया जाता है।

Official Link :- https://register.eshram.gov.in/#/user/self

ई श्रम कार्ड के लिए आवशयक दस्तावेज

ई श्रम कार्ड को अप्लाइ करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों का होना आवश्यक है :-
  • आधार कार्ड 
  • आधार कार्ड से मोबाईल नंबर लिंक
  • बैंक खाता 

ई श्रम कार्ड के लिए जरूरी सूचना

  • आपकी आयु 16-59 वर्ष के बीच होना चाहिए। 
  • आप एक श्रमिक होने चाहिए। 
  • आपका SI PF नहीं होना चाहिए।

 ई श्रम कार्ड को अप्लाइ कैसे करें

ई श्रम कार्ड को अप्लाइ करने के लिए आप ऊपर दिए गए फोटो पर क्लिक कर के विडिओ को देख  सकतें हैं या फिर आप उसके official website पर जा के अप्लाइ कर सकते हैं। 

यदि आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट में पूछ सकतें हैं।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post