रक्त परिसंचरण (Blood Circulation)
हैलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग मे हम रक्त अर्थात खून का शरीर मे किस प्रकार प्रवाह होता है इसके बारे मे जानेंगे। रक्त परिसंचरण को समझने के लिए हमे सबसे पहले 1 शब्द परिसंचरण का अर्थ जानना अत्यंत आवश्यक है।
परिसंचरण का अर्थ सभी जगह फैलना होता है, इस प्रकार यहाँ रक्त परिसंचरण का अर्थ रक्त का समस्त शरीर में परिभ्रमण होता है। मानव के परिसंचरण तंत्र में रक्त नलिकाएँ (Blood Vessels) तथा हृदय मुख्य रूप से कार्य करते है। हृदय एक पंप की तरह कार्य करता है, हृदय से रक्त धमनियों द्वारा शरीर के विभिन्न भागों में जाता है तथा वहाँ से शिराओं के द्वारा हृदय में वापस आ जाता है। इस प्रकार रक्त हृदय के धमनियों और शिराओं द्वारा पूरे शरीर में जीवनभर लगातार भ्रमण करता राहत है।